inh24छत्तीसगढ़

किडनैपिंग के कुछ घंटे के भीतर पकड़ा गया आरोपी, 6 साल का बच्चा सकुशल

जांजगीर के बलौदा में किडनैप हुए 6 साल के बच्चे को ढूंढ निकालने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बच्चे के बरामद करने के साथ-साथ आरोपी के भी गिरफ्तार कर लिया है. तकनीकी जानकारों की मदद से पुलिस को आरोपियों की पतासाजी में कामयाबी मिली। शहर में दिनदहाड़े बच्चे का अपहरण होने से सनसनी फैल गई थी, लेकिन पुलिस ने कुछ घंटे में ही मस्तुरी थाना क्षेत्र स्थित देवगांव से बच्चे को सकुशल बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Read Also – जांजगीर – व्यापारी से 10 लाख की लूट मामले में मध्यप्रदेश से लुटेरे गिरफ्तार

घटना बलौदा नपं के वार्ड क्र. दो ठड़गाबहरा में सुबह 9.30 की है. बलौदा थाना में बच्चे के अपहरण की यह पहली घटना है. इसमें अपहरणकर्ता ने 5 लाख रुपए फिरौती भी मांगी थी। आपको बता दें कि ठड़गाबहरा निवासी राजेंद्र कुमार कुर्रे मेनरोड में दुकान व घर बनाकर रहता है, राजेंद्र की 3 लड़कियां व एक लड़का है. बुधवार की सुबह राजेंद्र का तीसरे नंबर का लड़का अनुज 6 वर्ष दोस्त अभिषेक के साथ घर के चबूतरे में खेल रहा था. वहीं दुकान भी है जहां अनुज की मां भी थी, वह किसी काम से दो मिनट के लिए अंदर गई, तभी वहां नकाबपोश बाइक में पहुंचा और उसने अनुज को अपने पास बुलाकर कहा कि उसे उसके पापा कोल्ड ड्रिंक पिलाने के लिये बुला रहे हैं, तो अनुज उस युवक की बाइक में बैठ गया।

Read Also – जबलपुर मेडिकल कॉलेज के 5 सीनियर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज, जूनियर डॉक्टर की खुदकुशी मामले में बड़ी कार्रवाई

युवक बच्चे को ग्राम महुदा की ओर लेकर चला गया, अनुज के साथ खेल रहे उसके हम उम्र दोस्त ने ये बात परिजनों को बताई, तो परिजनों ने अनुज की खोजबीन प्रारंभ की. अभिषेक ने बाइक का कलर नीला बताया पर युवक के मुंह में गमछा बंधे होने के कारण उसे पहचान नहीं हो पाई थी।

Read Also – अर्नब के सपोर्ट में आई कंगना रनौत, ट्वीट कर कहा यह

पुलिस को जानकारी मिली तो एसपी पारूल माथुर, एएसपी मधुलिका सिंह, एसडीओपी दिनेश्वरी नंद, बलौदा टीआई विनोद मंडावी, टीआई जितेंद्र बंजारे घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि रोते हुए बच्चे को बाइक से ले जाते बाकुकुदा व हरहुली में देखा है. अपहरणकर्ताओं का कॉल ट्रेसकर पुलिस ने रात 10 बजे देगवा एक आरोपी राजा कुर्रे को गिरफ्तार कर बच्चे को देवगांव से बरामद कर लिया है। मामले में करीबी के शामिल होने का शक है. आरोपियों ने अपहरण के लिए वही समय चुना, जब पिता राजेंद्र कुमार कुर्रे का गल्ला किराना का सामान सप्लाई करने बलौदा गए थे. दुकान से मां अंदर गई तो नकाबपोश ने 2 बच्चों में से उसी को उठाया जिसे वह जान रहा था।

Related Articles

Back to top button