उत्तर प्रदेशदेश विदेश
प्रेम प्रसंग के चलते पति और बच्ची को छोड़कर भागी विवाहिता, गहने और पैसे लेकर हुई फरार, तलाश में जुटी पुलिस..

कुंदरकी। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शादीशुदा युवती मैनाठेर निवासी आशिक के साथ भाग गई। पति ने पत्नी की बरामदगी के लिए पुलिस से शिकायत की है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को एक विवाहिता अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई।
विवाहिता पति के घर से जाते-जाते तकरीबन गहने और कैश भी ले गईं। थाने में दी गई तहरीर में लिखा है कि सालभर पहले युवक ने युवती से निकाह किया। एक पुत्री भी घर मे जन्मी लेकिन गुरुवार को युवक की मां बाहर गई थी। पिता खेत पर गए जबकि पति काम के सिलसिले से चले गए। आरोप है कि घर मे अकेला पाकर मैनाठेर निवासी युवक पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस प्रकरण की छानबीन कर रही है।




