#Socialदेश विदेश

हत्या का LIVE VIDEO: शख्स को रॉड से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट



Maharashtra महाराष्ट्र: नासिक के सिन्नर फाटा इलाके में एक टायर की दुकान पर हुई घटना ने सभी को चौंका दिया जब एक युवक पर अचानक लोहे की रॉड से हमला किया गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यह क्रूर हत्या दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.शुक्रवार Friday शाम को नासिक रोड के सिन्नर फाटा इलाके में लगभग 6 बजे प्रमोद रामदास वाघ नामक व्यक्ति अपनी बाइक पर जा रहे थे. तभी आरोपी योगेश पगारे और उसके साथियों ने प्रमोद को रोका. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, योगेश पगारे ने प्रमोद के शरीर पर 13 बार लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 38 वर्षीय प्रमोद रामदास वाघ के रूप में हुई है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रमोद और आरोपी योगेश पगारे के बीच किसी पुराने जमीन विवाद को लेकर पहले भी झगड़ा हुआ था. इसी विवाद के चलते इस क्रूर हत्या को अंजाम दिया गया. इस हत्या के बाद आरोपी योगेश पगारे फरार हो गया है. नासिक रोड पुलिस उसकी तलाश कर रही है और जल्द से जल्द उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि घटना के पीछे मुख्य कारण जमीन विवाद ही है.





Source link

Related Articles

Back to top button