देश विदेश

जानिए कौन है वीर दास? जिसने विदेश में उछाली भारत और भारतीय महिलाओं की इज्जत…

नई दिल्ली। कॉमेडियन और एक्टर वीर दास अपने एक बयान को लेकर मुसीबतों में फंस गए हैं। अमेरिका में अपनी एक परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने कहा कि वह ‘दो भारत’ से आते हैं, जहां भारतीय मर्द दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में वे महिलाओं के साथ गैंगरेप करते हैं।

इसके बाद वीर दास को ट्विटर पर लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। उनके खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। बॉलीवुड सितारों से लेकर बीजेपी के कई नेताओं ने वीर दास का खुलकर विरोध शुरू कर दिया है।

मध्यप्रदेश में ‘No Entry’
वीर दास के अमेरिका में हुए शो से नाराज मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि वीर दास को मध्यप्रदेश में कभी कोई कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कॉमेडियन वीर दास की कॉमेडी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में उनके कार्यक्रमों पर नो एंट्री लगाने का फैसला कर लिया है। गृह मंत्री ने कहा कि जब तक ये खेद व्यक्त नहीं करते तब तक मध्यप्रदेश में उनका प्रोग्राम नहीं होने देंगे।

कॉमेडियन वीर दास के साथ गृह मंत्री ने कांग्रेस को भी जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं, जो हर बार देश को बदनाम करने की कोशिश करते हैं और जहां भी भारत को बदनाम करने की बात आती है उसका समर्थन कांग्रेस ही करती है। राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत को बदनाम करते हैं, तो कमलनाथ और कपिल सिब्बल भी उसी राह में खड़े नजर आते हैं। नरोत्तम मिश्रा ने वीर दास के साथ उनके समर्थन में खड़ी कांग्रेस को भी खरी खोटी सुनाई।

Related Articles

Back to top button