PUBG के चक्कर में इस 17 साल के छात्र ने अपने पिता के अकाउंट से उड़ाए इतने लाख रूपये
आजकल के युवाओं के बीच दो चीजें काफी लोकप्रिय है जिसे पाने के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं जिनमें से पहला Tik tok और दूसरा Pubg है, केन्द्र सरकार ने Tik tok को बैन कर दिया जिससे अब इस बीमारी का थोड़ा बहुत समाधान हुआ है।
लेकिन Pubg अभी भी ऑनलाइन गेम के मैदान में अपना 56 इंच का सीना तान कर खड़ा है और बात बात में enemy town enemy town कह रहा है इस गेम की लत कुछ युवाओं को ऐसी लगी हैं,कि इसके चलते उन्होंने खाना पीना सब त्याग दिया हैं और इस गेम के जाल में फंसकर सही ग़लत में अंतर क्या है यह भी भूलते जा रहे हैं और बिना सोचे समझे कार्य कर रहे हैं। जिसका परिणाम आए दिन सोशल मीडिया और न्यूज पेपरों में देखने को मिलता है।
ऐसा ही एक मामला पंजाब से निकल कर सामने आ रहा है जहां एक 17 साल के छात्र ने पब्जी गेम के चक्कर में अपने पिता के अकाउंट से 16 लाख रुपए, सिर्फ गेम अपग्रेड करने के लिए निकाल डाले, पिता को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने अपने बेटे को समय और पैसे की अहमियत समझाने के लिए उसे एक ऑटो सेंटर जहां स्कूटर मरम्मत का काम किया जाता है वहां उसे रोजाना काम करवाने के लिए भेज दिया।
The tribune से बात करते हुए लड़के के पिता ने कहा जब मुझे मेरे अकाउंट से 16 लाख रुपए निकाले जाने की जानकारी मिली तो मैं चकित हो गया उसके बाद जब मैंने छानबीन करवाई तो पता चला कि मेरे बेटे ने ही मेरे अकाउंट से पैसे निकाले हैं जिसका इस्तेमाल उसने अपने और अपने दोस्तों के Pubg game upgrade में किया है।
सारे ट्रांजैक्शन अपनी मां के फोन से –
उसके पिता ने बताया कि मैं नौकरी के सिलसिले में शहर में रहता हूं और मेरे बीवी बच्चें गांव में रहते हैं उन्होंने आगे कहा कि मेरे बेटे ने सारे ट्रांजैक्शन अपनी मां की फोन से किया और वह अपनी मां के ही फोन से गेम खेलता था पैसे निकालने के बाद वह ट्रांजैक्शन मैसेज डिलीट कर देता था जिसके कारण उसकी मां को भी पैसे निकालने जाने की भनक नहीं लगी।