देश विदेश

क्या आपको राशन कम मिलता है या सोसायटी से राशन मिलने में होती है परेशानी, इस जगह करें शिकायत होगी तत्काल कार्यवाही

भारत के अलग-अलग जगहों से खाद्यान्न वितरण को लेकर शिकायतें आ रही हैं. बुधवार को ही यूपी के कानपुर में खाद्यान्न वितरण में अनियिमितता और भ्रष्टाचार के आरोपों की शिकायत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया। देश में लॉकडाउन के बाद से अक्सर देखा जा रहा है कि राशन डीलर कार्डधारकों के साथ-साथ बिना राशन कार्डधारकों को उनके कोटे का अनाज देने में आनाकानी करते हैं। इस समस्या से पार पाने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। उपभोक्ताओं को लगता है कि उनके हिस्से का अनाज डीलर ने कम दिया है या नहीं दिया है तो वह इन नंबरों पर फोन कर डीलर की शिकायत कर सकते हैं।

NFSA के वेबसाइट पर जा कर शिकायत कर सकते हैं
बता दें कि राशन वितरण को लेकर अगर आप कोई भी शिकायत करना चाहें तो एनएफएसए के वेबसाइट पर जा कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर मेल के जरिए और फोन नंबर के जरिए शिकायत दर्ज किए जाते हैं. हर राज्यों का अलग-अलग टोल-फ्री नंबर है. एनएफएसए के आधिकारिक पोर्टल https://nfsa.gov.in/portal/State_UT_Toll_Free_AA पर हेल्पलाइन नंबर पर आप अपने क्षेत्र के डीलर के बारे में शिकायत कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर मेल के जरिए और फोन नंबर के जरिए शिकायत दर्ज किए जाते हैं.इस वेबसाइट पर मेल के जरिए और फोन नंबर के जरिए शिकायत दर्ज किए जाते हैं।

केंद्र सरकार ने लॉकडाउनके बाद से आत्म निर्भर भारत अभियान योजना के तहत लाखों प्रवासी मजदूरों को अनाज वितरित कर रही है. इस दौरान ऐसी शिकायतें आई हैं जिसमें डीलर के द्वारा कम अनाज दिाया जा रहा है. उपभोक्ता एवं खाद्य मंत्रालय की मानें तो अनाज कम वितरण बताता है कि प्रवासी मजदूरों की वास्तविक संख्या काफी कम थी।

Related Articles

Back to top button