पति को गर्लफ्रेंड के साथ होटल के कमरे में पत्नी ने पकड़ा रंगेहाथ, फिर..
पंजाब – मोहाली के पूर्व डीएसपी के रीडर रह चुके कांस्टेबल को उसकी पत्नी ने होटल में गर्लफ्रेंड के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया और पुलिस ने कार्रवाई करने की जगह पीड़ित महिला व उसकी साढ़े तीन साल की बच्ची को थाने से बाहर निकाल दिया। यह आरोप गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज सेक्टर-32 में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर ने अपने पंजाब पुलिस में तैनात कांस्टेबल पति पर लगाए हैं।
read also,,जॉब 2020 – रेलवे में निकली 35 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती, जल्द करे आवेदन
आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत पर इसलिए कार्रवाई नहीं कर रही, क्योंकि उसके पति मोहाली पुलिस में तैनात हैं और डीएसपी के रीडर रह चुके हैं। पति के कहने पर पुलिस ने उसकी गर्लफ्रेंड को थाने से भगाने की कोशिश की, जिसे उसने अपने परिजनों की मदद से बाहर पकड़ लिया। वह मूल रूप से फतेहगढ़ साहिब की रहने वाली है, उसकी शादी 30 नवंबर 2016 को हुई थी। शादी के बाद से ही उसे परेशान किया जाने लगा था। जब वह गर्भवती हुई, तो उसे लिंग जांच करवाने के लिए ससुराल परिवार ने दवाब बनाया। उसका पति बिना तलाक दिए कहीं और रह रहा है।
रविवार को उसने अपने पति को मोहाली-3/5 पर स्थित एक होटल के कमरे में रंगेहाथ पकड़ा। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उसके पति ने मौके पर मौजूद मुलाजिमों को बताया कि वह मोहाली इंटेलिजेंस विंग में तैनात है, जिस कारण उसे व उसके परिवार को थाने का गेट बंद कर बाहर निकाल दिया गया। वहीं, आरोपित ने कहा कि वह महिला दोस्त है, उसकी पत्नी उस पर बेवजह शक करती है। उसने अपनी पत्नी के खिलाफ तलाक का केस भी फाइल किया हुआ है।
फेज-1 पुलिस स्टेशन के एएसआइ अमरजीत सिंह ने कहा कि दोनों पति-पत्नी की ओर से लिखित शिकायत आ गई है। दोनों का तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। युवक के साथ जो लड़की थी, उसके साथ मारपीट भी हुई है। दोनों की शिकायत लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।