मानवता हुई शर्मसार, पिता ने ही लूट ली सगी बेटी की अस्मत, नाबालिग रोकर सुनाया दरिंदगी की दास्तां
उत्तरप्रदेश से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है यहां माँ की मौत के बाद 13 वर्षीय बेटी का अकेला सहारा उसका पिता ही था, जिसे बेटी अपने जान से ज्यादा चाहती थी पर उसी बाप ने रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार कर दिया।
Read Also – पाकिस्तान में बिजली गुल, देश के बड़े शहर डूबे अँधेरे में तो मेमेस की हुई बरसात
पूरा मामला राजधानी लखनऊ का है जहां नगराम थाना क्षेत्र में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। यहां बेटी के साथ उसी के पिता ने दुष्कर्म किया। जिसके बाद बेटी ने किसी तरह घर से भागकर अपने नाना-नानी को आपबीती सुनाई। मामले की सुचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
Read Also – सेक्स रैकेट का संचालक गिरफ्तार, होटल में चलता था देह व्यापार
गौरतलब है कि नगराम थाना क्षेत्र में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी की मां कुछ सालों पहले ही गुजर गयी थी। मिली जानकारी के मुताबिक 13 वर्षीय किशोरी के अलावा परिवार में और उसके दो छोटे भाई भी हैं। पुलिस बताया कि पीड़ित मासूम किशोरी का ननिहाल पास में ही है जहां अपने साथ हुवे ज्यादती की बात नाबालिग ने अपने नाना नानी को बताई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।