Cultureउत्तर प्रदेशदेश विदेश

शरणानंद आश्रम में खेली गई होली, देश- विदेश से पहुंचे हजारों श्रद्धालु

मथुर। हिंदू धर्म में प्रत्येक तीज-त्योहारों का विशेष महत्व होता है। जिसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे ही ठीक आज से कुछ ही दिनों बाद होली का पर्व शुरू होने वाला है। रंगों के इस त्योहार को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। लेकिन बात करें मथुरा वृंदावन और बृज की तो वहां होली एक-दो दिन नहीं पूरे 40 दिन तक खेली जाती है। जिसकी शुरूआत बसंती पंचमी से शुरू होती है। जिसकी शुरुवात पहले ही हो गयी है। वृन्दावन और मथुरा में इस दिन श्री बांके बिहारी पर अबीर गुलाल फेंक कर होली की शुरूआत की जाती है।

इस होली के रंग के चटक होने की शुरुआत महावन रमणरेती स्थित गुरु शरणानंद आश्रम में टेसू के फूलों से बने रंग की हाइड्रोलिक पिचकारी, अबीर गुलाल, फूलों व लड्डुओं से मिलने वाली मिठास के साथ होने लगती है। रंगों के इस त्योहार में शामिल होने के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते है। जहां वे इस होली में शामिल होकर खुद को धन्य समझते हैं।

देखें वीडियो…

Related Articles

Back to top button