आज बाल दिवस है जिसे Google Doddle आज चिल्ड्रन्स डे मनाया जा रहा है. इस दिन पहले और पूर्व प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था. गूगल ने ये डूडल चाचा नेहरू को समर्पित किया है. आपको बता दें, ये गूगल डूडल गुरुग्राम की दूसरी क्लास में पढ़ने वाली सात साल की लड़की दिव्यांशी सिंघल ने बनाया है. दिव्यांशी ने इस तस्वीर में पेड़-पौधों को चलते हुए दिखाया है और नाम दिया है ‘वॉकिंग ट्री’
गौरतलब है कि साल 2009 से गूगल हर साल 14 नवंबर को ‘Doodle 4 Google’ नाम की एक प्रतियोगिता रखता है. इस साल इस कॉम्पिटिशन की थीम थी “When I grow up, I hope”. इस बाल दिवस की प्रतियोगिता में गूगल को 1.1 लाख एंट्रीज़ मिली।
सभी चित्र 1 से 5 तक की कक्षा वाले बच्चों ने बनाए थे, जिसमें दिव्यांशी सिंघल की इस पेंटिंग को चुना गया, पहले बाल दिवस (Bal Diwas) हर साल 20 नवंबर को मनाया जाता था, लेकिन 1969 में जवाहर लाल नेहरू की मौत के बाद चिल्ड्रन्स डे को चाचा नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर को मनाया जाने लगा।