राजधानी रायपुर के जिमों में ताबड़तोड़ छापे, कई संचालक ताला लगाकर गायब
राजधानी रायपुर के जिमों में बॉडी बनाने के नाम पर चल रहे प्रतिबंधित पावडर और इंजेक्शन के घालमेल पर अंकुश लगाने ड्रग विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। जिमों में देसी-विदेशी इंजेक्शन और चाइनीज पाउडर मिले है जिसका इस्तेमाल शरीर को प्रकृति के विरूद्ध फूलाकर अनेक प्रकार के रोगों को जन्म देता है। ड्रग विभाग की टीम ने बुधवार को बॉडी बनाने वाली जिमों के छापा मारा। छापामार कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
गौरतलब है कि ड्रग विभाग ने हाल ही में राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाने में जिम से जुड़ा मामला सामने के बाद यह कार्रवाई की, जिसमें बॉडी बनाने के नाम पर प्रोटीन पाउडर और इंजेक्शन देने से युवक की तबीयत खराब हो गई। इस मामले में एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिमों में धड़ल्ले से बिक रहे प्रतिबंधित प्रोटीन पाउडर और इंजेक्शन की जांच के लिए ड्रग विभाग की टीम ने छापा मारा।
फूड सेफ्टी ऑफिसर सिद्धार्थ और ड्रग इंस्पेक्टर लक्ष्मी वर्मा ने तिल्दा विकासखंड में संयुक्त कार्रवाई की। विभाग ने डी पॉवर जिम, फिटनेस जिम और गोल्डन जिम की छह ब्राचों में जाकर जांच की। वहां भारी मात्रा में प्रोटीन पाउडर मिला। विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए युवाओं को मसल्स बढ़ाने के लिए दिए जाने वाले प्रोटीन पाउडर, टेबलेट सहित अन्य चीजों के सैंपल लिए।
ड्रग विभाग के छापे का पता जैसे ही आसपास समेत राजधानी के जिम संचालकों को चला, सभी ने जिम में अभ्यास के लिए आने वाले युवाओं को लौटा दिया और जिम में ताला बंद कर भाग गए। राजधानी के जिम में युवा सेहत बनाने के लिए जाते हैं, लेकिन ट्रेनर उन्हें देशी के साथ विदेशी प्रोटीन पाउडर समेत नशीली गोली और इंजेक्शन का आदी बना रहे हैं।