बनाया था शारीरिक सम्बन्ध, प्यार में धोखा खायी युवती ने उठा लिया ऐसा कदम, परिवार सन्न
इंदौर में आए दिन आत्महत्या रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है जहां पार्लर संचालिका ने प्यार में मिले धोखे के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।
मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के श्रद्धा पुरी कॉलोनी में रहने वाली 22 वर्षीय ब्यूटी पार्लर संचालिका युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि युवती की दोस्ती विजय नगर में रहने वाले युवक से हुई थी और दोस्ती प्यार में बदल गई उसने राधिका से शारीरिक संबंध भी बनाए लेकिन शादी का वादा करने के बाद मुकर गया।
पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में भी की थी, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था जिसके बाद आरोपी को जमानत मिल गई थी। जमानत मिल जाने से हताश युवती ने जहर का सेवन कर लिया।
युवती को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है।



