
नालंदा। बीआरए बिहार विवि की महिला प्रोफेसर ने लैंगिग भेदभाव की शिकायत विवि प्रशासन से की है. शिकायत के बाद विवि प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है. पश्चिम चंपारण जिले के एक कॉलेज की महिला प्रोफेसर ने अपने कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य पर यह आरोप लगाया है.
शिकायत में उन्होंने कहा है कि कॉलेज में प्रमोशन के लिए दो लोगों ने आवेदन किया. प्राचार्य ने एक पुरुष प्रोफेसर के आवेदन को अग्रसारित कर दिया, जबकि उनके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया. महिला प्रोफेसर ने आवेदन में कहा है कि उनकी और पुरुष प्रोफेसर की योग्यता एक ही थी. क्योंकि, वह महिला हैं इसलिए उनके आवेदन को रिजेक्ट किया गया. कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने महिला प्रोफेसर की शिकायत पर तुरंत जांच कमेटी का गठन किया. विवि से जुड़े लोगों ने बताया कि जल्द ही जांच कमेटी की रिपोर्ट कुलपति को सौंप दी जाएगी.