मनोरंजन

अमिताभ बच्चन का शो केबीसी टीआरपी की दौड़ में हुवा पिछे, इस शो ने मार ली बाजी

कई पॉपुलर शो इस बार टीआरपी की रेस में पीछे रह गए है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) का टीआरपी रेटिंग जारी कर दिया गया है। पिछली बार के तरह इस बार भी लिस्ट में वही दो शोज टॉप 2 में बने हुए है। जैसा की हम सभी जानते है की न्यूज़ चैनल्स की टीआरपी रेटिंग इस बार नहीं आने वाली है। इसके अलावा द कपिल शर्मा शो इस लिस्ट में आपको देखने को नहीं मिलेगा।

हाल ही में टीवी की दुनिया में एंट्री लेने वाला सब्से कन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस और एक्टर अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति भी इस लिस्ट में शामिल नहीं है। अब सवाल ये उठता है की ऐसी क्या वजह है जो ये शोज़ ऑडियंस के दिल में अपनी जगह नहीं बना पाए।

एक तरफ एक्टर सलमान खान और अमिताभ बच्चन के शोज़ का इस लिस्ट में नामोंनिशान तक नहीं है। वहीँ दूसरी तरफ कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा चौथे नंबर पे और रीयलिटी शो इंडिआज़ बेस्ट डांसर जैसे शोज़ पांचवे नंबर पर है। शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर में मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुइस बतौर जज नज़र आ रहे है। पहले नंबर पर मौजूद है एकता कपूर का शो कुंडली भाग्य। दूसरे नंबर पे रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा का शो अनुपमा, तीसरे नंबर पर है सृती झा और शबीर आलूवालिया का शो कुमकुम भाग्य।

वैसे तो ये लिस्ट हर बार सामने आती है और सारे शोज़ टॉप 5 में लगातार बने रहने के लिए ज़बरदस्त मेहनत करते है। यहीं नहीं शो के मेकर्स भी अपने कंटेंट में जान डालने के लिए तरह तरह के ट्विस्ट और टर्न्स डालते है। जिससे की ज़्यादा से ज़्यादा दर्शकों का ध्यान उस शो को देखने में लगा रहे। अब देखना ये होगा की ये नए शोज़ कब इस लिस्ट में शामिल होते है।

Read Also – छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर हुई कम, देश में असम के बाद छत्तीसगढ़ में सबसे कम

Read Also – मरवाही उपचुनाव – प्रदेश में लूट बलात्कार एवं भ्रष्टाचार के मामलों की बाढ़ बोले डॉ रमन

Read Also – शारदीय नवरात्रि में दन्तेश्वरी माता के कपाट बंद, भक्त केवल ले रहे लाइव दर्शन का लाभ

Read Also – वैवाहिक जीवन में चाहते हैं सुख की अनुभूति तो करें ये 7 काम, पति पत्नी के बीच बनेगा सामंजस्य

Read Also – अब नहीं मिलेगा एलपीजी सिलेंडर बिना ओटीपी के, इस तारीख से बदल जायेंगे होम डिलीवरी के नियम, जाने कैसे पड़ेगा असर

Read Also –क्या आधार कार्ड में आपके घर का पता है गलत या फिर गया है बदल तो ऐसे करें चुटकियों में अपडेट

Related Articles

Back to top button