ढोंगी बाबा ने महिला का कई बार किया बलात्कार, अनुष्ठान के नाम पर खेलता रहा जिस्म से, पैसे भी लिए ऐंठ
मुम्बई के कांदिवली में अपनी पारिवारिक समस्याओं के लिए मदद मांगने गई एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक स्वयंभू बाबा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि 37 वर्षीय पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार को 45 वर्षीय प्रणव शुक्ला उर्फ प्रणवानंद महाराज को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने कहा कि आरोपी बाबा ने कांदिवली के रघुलीला मॉल स्थित अपने कार्यालय में महिला से कथित तौर पर बलात्कार किया और वसई तथा पड़ोसी ठाणे जिले में कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया।
बाबा ने अनुष्ठान करने के लिए महिला से कुछ पैसे भी लिए और जब उसने उसकी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो उसकी अनदेखी करनी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है।