क्राइमदेश विदेश

नहर में मिला नाबालिग का शव, होली के दिन से थी गायब, मामले की जांच में जुटी पुलिस

भरतपुर। भरतपुर कोतवाली थाना इलाके से लापता हुई 12 साल की लड़की का शव सुजान गंगा नहर में मिला है। नाबालिग के परिजन कल ही उसे ढूंढने की गुहार करने एसपी ऑफिस पहुंचे थे। नाबालिग 25 मार्च को होली खेलते हुए घर के बाहर से गायब हुई थी और 27 मार्च को नाबालिग के परिजनों के पास एक फोन आया था, जिसमें फोन करने वाले ने नाबालिग का पता बताने के एवज में पैसों की मांग की थी।

12 साल की नाबालिग वंदना के परिजन फोन आने के बाद एसपी ऑफिस पहुंचे और जल्द से उसे ढूंढने की गुहार लगाई। इसके बाद आज सुबह स्थानीय लोगों ने चौबुर्जा इलाके में एक शव पड़ा देखा, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाकर सुजान गंगा नहर से शव को बाहर निकलवाया।

शव मिलने की सूचना पर वंदना के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।

Related Articles

Back to top button