#Social

CRIME: यमुना नदी में नहाने गए दो युवक डूबे, परिजन सदमें में



Agra. आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को नदी में नहाने गए दो युवक यमुना में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि 17 साल का युवक अपने भाई के साथ यमुना नदी में नहाने गया था और इसी दौरान डूब गया. न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने कहा कि पीड़ितों की पहचान फिरोजाबाद जिले के नौशेरा गांव के निवासी आर्यन (17) और बंशी (18) के रूप में की गई है. आर्यन और बंशी अपने चाचा राजेश (40) के साथ बटेश्वर मंदिर के दर्शन करने और एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा आयोजित दावत में शामिल होने आए थे। उन्होंने बताया कि इसके बाद वे पंचमुखी घाट पर यमुना नदी में स्नान करने गए।
तभी गहरे पानी में फिसल गए. गोताखोरों ने राजेश को तो सुरक्षित बचा लिया, लेकिन दोनों भाई नदी में डूब गए. उन्होंने बताया कि उनके शव बरामद कर लिए गए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बता दें कि अभी एक महीने पहले ही कन्नौज में भी ऐसे ही एक हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई थी. तालाब में नहाने गए चार बच्चे गहरे पानी में जाने से डूब गए थे जिससे उनकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया था. इस घटना में समधन क्षेत्र के गर्दाबाद मोहल्ले में रहने वाले 12 साल के सुहैल, 11 साल के तनवीर, 10 साल के जुनैद और 12 साल के अब्दुल्ला तालाब के पास खेलने गए थे. खेलते- खेलते अचानक चारों बच्चे तालाब में कब डूब गए किसी को पता नहीं चला।



Source link

Related Articles

Back to top button