उफ्फ – कैसी विडम्बना है प्रवासी मजदूरों की, भीषण सड़क दुर्घटना में फिर 21 मजदूरों की मौके पर मौत 15 घायल
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे 21 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई एवं घटना में 15 लोग घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल व सैफ़ई पीजीआई भेजा गया है।
आपको बता दें कि कोरोना संकट के चलते 24 मार्च से जारी लॉकडाउन की वजह से देश में यातायात सेवाएं ठप हैं। अपने घर पहुंचने के जद्दोजहद में प्रवासी मजदूरों की परेशानी रोजाना बढ़ती जा रही है। पलायन के इस दौर में देश में अब तक कई मजदूर चलते-चलते रोड और ट्रेन एक्सीडेंट में मारे जा चुके हैं। लॉकडाउन के बीच हाईवे पर लगातार घटनाएं हो रही है।
पलायन कर रहे ज्यादातर मजदूर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. वहीं पंजाब और हरियाणा से भी मजदूर पैदल ही हजारों किलोमीटर का सफर कर अपने घरों को लौट ने पर मजबूर हैं। सड़कों पर चल रहे इन मजदूरों पर वाहन काल बनकर रौंद रहें हैं।