जरा हटके

लिफ्ट से निकलते ही युवक ने जड़ा सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़


नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड से अभद्रता और मारपीट के बाद अब गुरुग्राम भी एक सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) को एक युवक ने पीट दिया है. यह थप्पड़ कांड निर्वाणा कंट्री की द क्लोज नॉर्थ सोसाइटी में हुआ है. युवक लीफ्ट में फंस गया. जिसके कुछ देर बाद उसे निकाला गया।

लिफ्ट से निकलते ही बिफरे युवक ने सिक्योरिटी गार्ड पर अपना गुस्सा निकालते उसका पिटाई करते हुए एक के बाद एक कई थप्पड़ जाड़े. जिसका वीडियो बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. जो अब सोशल मीडिया पर वायलर हुआ है. बताया जा रहा है कि गार्ड का पिटाई करने वाले युवक का नाम वरुणनाथ है. जो अब सोसाइटी के गार्ड धरने पर बैठ गए हैं. उनकी मांग है कि वरुणनाथ के खिलाफ कार्रवाई हो।





Related Articles

Back to top button