देश विदेश
नवविवाहिता साली को लेकर जीजा हुवा फरार, साढ़ू का रो रो कर बुरा हाल, लगाई गुहार
गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र के एक गांव की नवविवाहिता को लेकर उसका जीजा नौ दो ग्यारह हो गया। जब पति घर पहुंचा तो पत्नी के नहीं होने पर उसे पता चला जिसके बाद पति ने पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार सहजनवा इलाके के एक गांव के युवक की शादी 13 सितम्बर 2020 को गीडा क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ हुई थी। युवती की शादी उसके जीजा ने ही करवाई फिर शुक्रवार की दोपहर में पति किसी काम से सहजनवा गया था तभी जीजा बाइक से पहुंचा और विवाहिता को लेकर फरार हो गया। पति जब घर पहुंचा तो पत्नी को गायब देख पहले काफी तलाश की लेकिन बाद में जानकारी होने पर उसने पुलिस को सूचना दी।