देश विदेश

Breaking News – अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की नही हुई कोरोना से मौत, ऐम्स ने किया खबर का खंडन, जानें

इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत की रिपोर्ट गलत साबित हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एम्स के एक अधिकारी ने उसके जिंदा होने की पुष्टि की है।

आपको बता दें कि छोटा राजन को पिछले दिनों कोविड संक्रमण से इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छोटा राजन को तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान कोरोना हो गया था। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया था। कई दिनों तक उसकी हालत स्थिर बनी हुई थी, लेकिन शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया।

गौरतलब है कि छोटा राजन पर अपहरण और हत्या के कई मामलों समेत 70 से अधिक केस दर्ज थे। उसे मुंबई के सीनियर पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या में दोषी करार देते हुए आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी। हालांकि पिछले दिनों उसे हनीफ कड़ावाला की हत्या के केस में विशेष सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया था।

Related Articles

Back to top button