Breaking news: कांग्रेस को एक और झटका, बीजेपी में शामिल दिग्गज कांग्रेस नेता

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं और कई लोग अभी भी भाजपा का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता और दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष बाबूलाल यादव कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए हैं। बाबूलाल यादव अपने कई समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बाबू लाल यादव और उनके समर्थकों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई है। इस दौरान ज्वाइनिंग टोली के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहे।