देश विदेशमध्यप्रदेश
Breaking: मंदिर की खुदाई के दौरान मिला मानव कंकाल, इस कार्य के लिए हो रही थी खुदाई
उज्जैन: 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक भगवान महाकाल के दरबार का विस्तारीकरण किया जा रहा है। वहीं, आज विस्तारीकरण के लिए चल रही खुदाई के दौरान नर कंकाल मिला है। बता दें कि महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण के लिए खुदाई का काम पुरातत्व विभाग की टीम की निगरानी में कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि बीते दिनों खुदाई में 11वीं शताब्दी की कई अहम मूर्तियां भी निकली हैं। बताया जा रहा है कि 11वीं-12वीं शताब्दी का मंदिर नीचे दबा हुआ है, जो की उत्तर वाले भाग में है। दक्षिण की और चार मीटर नीचे एक दीवार मिली है, जो करीब करीब 2,100 साल पुरानी हो सकती है। 2020 में भी महाकाल मंदिर में करीब 1,000 साल पुराने अवशेष मिले थे।