धर्म परिवर्तन: वापस हिन्दू धर्म मे आने के बाद नितिन ने किया बड़ा खुलासा, कही ऐसी बातें जिसे सुन चौक जायेंगे आप….

सहारनपुर में 10 साल तक मुस्लिम धर्म में रहने के बाद उत्तराखंड के नितिन पंत ने दोबारा हिंदू धर्म में वापसी (Saharanpur Nitin Convert Again In Hindu) कर ली है. उसका कहना है कि अपने धर्म में वापसी करने के बाद उसकी जान को खतरा बढ़ गया है. इसीलिए उसने हिंदू संगठनों के साथ मिलकर पुलिस (UP Police) से सुरक्षा मांगी है. खबर के मताबिक नौकरी, घर, पैसों और सुंदर लड़की से शादी का लालच देकर नितिन पंत को इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया गया था. जिसके बाद उसका नाम अली हसन रख दिया गया था. आरोप है कि राजस्थान में नितन पंत का धर्म बदला गया था.नितिन ने खुलासा किया है कि वह अलवर में कुछ मुस्लिम लड़कों से संपर्क में आ गया था जिसके बाद उसे जबरन इस्लाम कबूल करवाया (Forcefully Convert In Islam) गया था. लेकिन 10 साल बाद उसने एक बार फिर हिंदू धर्म में वापसी कर ली है. उसका कहना है कि एसपी सिटी राजेश कुमार को वह हिंदू धर्म में वापसी की जानकारी दे चुका है. इसके साथ ही उसने कानूनी कार्रवाई के लिए एक एप्लिकेशन भी पुलिस को दी है.
लालच देकर जबरन बदलवाया गया धर्म
लालच देकर उत्तराखंड के नितिन का धर्म बदले जाने के मामले पर हिंदू संगठन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बजरंग दल से जुड़े निपुण भारद्धाज का कहना है कि राजस्थान में नितिन का धर्मांतरण कराया गया था. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड का रहने वाला नितिन साल 2010 में नौकरी के लिए राजस्थान गया था. वहीं पर दूसरे समुदाय के कुछ लोग उसे नौकरी और सुंदर लड़की से शादी का लालच देकर मेवात ले गए. जिसके बाद उससे जबरन इस्लाम कुबूल करने के लिए मजबूर किया गया. इतना ही नहीं विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई.
‘हिंदू धर्म में वापसी के बाद जान को ख़तरा’