प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी किताब ‘मोदी@ 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी हुई लॉन्च – cgtop36.com

दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ‘मोदी@ 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पुस्तक का विमोचन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी किताब ‘मोदी@ 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी (Modi@20: Dreams Meet Delivery) का आज बुधवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में विमोचन किया गया. कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित केंद्र सरकार में कई मंत्री भी उपस्थित रहे. पुस्तक बुद्धिजीवियों और विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए टुकड़ों का संकलन है जिसे रूपा पब्लिकेशन ने छापा है.
समाजसेवियों के लिए गीता बनकर आने वाली है किताब
कार्यक्रम में बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जो भारत के सर्वांगीण और समावेशी विकास पर विश्वास करते है, विशेषकर समाज सेवा में काम करते है उनके लिए ये पुस्तक गीता बनकर आने वाली है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के 20 साल को सबने देखा है मोदी जी के 30 साल पहले का अध्ययन नहीं करते तो सब अधूरा रह जाएगा. पांच दशक का उनका सफर रहा है. पूरा विश्व आज उनका नेतृत्व स्वीकार कर रहा है उनके शुरू के तीन दशक संगठन में बीते. पहला हिस्सा जीवन का परिश्रम, समस्याओं का विश्लेषण करना और फिर उसका समाधान ढूंढना ये रहा है.
दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ‘मोदी@ 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/XHmObfTH2v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.