देश विदेश

बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल के कमरे में चलता था देहव्यापार, लड़कियों सहित 5 पकड़ाए

बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। होटल के कमरे में देहव्यापार चल रहा था। पुलिस की छापेमारी में तीन लड़कियों के साथ 5 युवक गिरफ्तार किये गये हैं, सभी को पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है। सभी युवक-युवतियां काफी कम उम्र के थे। दरअसल पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि जिले के बबराला होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है। पूरा मामला संभल का है।

यह भी पढ़िए – अगर 3 महीने तक नही लिया राशन तो रद्द हो जाएगा राशन कार्ड, जानें ये जरूरी नियम

सूचना के आधार पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो अलग-अलग कमरों में तीन लड़कियों के साथ पांच लड़के आपत्तिजनक स्थिति में मिली। होटल संचालक ने इस होटल के कमरे के रूम 600-600 रुपये के किराये से लिया था। पुलिस होटल संचालक समेत होटल से तीन युवतियों व पांच युवकों को पकड़कर कोतवाली ले गई। जहां शाम तक पुलिस ने होटल स्वामी और पकड़े गए युवक व युवतियों से पूछताछ की।

यह भी पढ़िए – सनसनीखेज वारदात – युवती बोली 22 घंटों में 110 बार किया गया मेरे साथ रेप, कभी कभी तो 50 मर्द….

मामले में कार्रवाई के बजाये पुलिस ने सभी युवक व युवतियों के परिजनों को बुलाया और हिदायत देकर सभी को छोड़ दिया। सीओ डा. कृष्णकांत सरोज ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी के परिजनों को बुलाकर एंटी रोमियो टीम ने आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया। जबकि होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़िए – चाचा ने किया भतीजे का अपहरण, नही मिली 50 लाख की फिरौती तो कर दिया मासूम का कत्ल

बताया जा रहा है कि बबराला के होटल में छापेमारी के दौरान सेक्स रैकेट की सूचना पर पकड़े गए युवक-युवतियों में एक युवती गवां व एक रजपुरा की है जबकि तीसरी युवती बुलंदशहर जिले के डिबाई क्षेत्र के गांव की है। वहीं पकड़े गए युवक गुन्नौर क्षेत्र के साथ ही बुलंदशहर के नरौरा, गौतमबुद्ध नगर व अलीगढ़ के हैं।

Related Articles

Back to top button