जगदलपुर – जिले के तोकापाल कॉलेज के पीछे स्थित काजू प्लाट में अज्ञात शव मिलने की जानकारी गाय-बैल को चराने काजू प्लाट में गए स्थानिय ग्रामीण की नजर पेड़ पर लटके शरीर से अलग हुये सिर पर पड़ी, भयावह मंजर को देखकर डरे सहमे ग्रामीणों ने आसपास के स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी, जिनके द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दिया।
read also..आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता, 40 लीटर कच्ची शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार युवकों का एक समूह घटना स्थल पर पहुंचकर शव देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दिया गया। अज्ञात शव की हालत को देखकर एसा प्रतीत होता है कि शव 01 सप्ताह से अधिक पुराना है। परपा टीआई बीआर नाग ने बताया कि पुलिस को तोकापाल कॉलेज के पीछे स्थित काजू प्लाट में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर टीम को मौके पर के लिए रवाना कर दिया गया है।
read also..छग ब्रेकिंग – 30 किलो गांजा के साथ, एक तस्कर गिरफ्तार



