देश विदेश

बालिका वधु की दादी सुरेखा सिकरी का हार्ट अटैक से निधन

टीवी की दिग्गज अदाकारा सुरेखा सिकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके मैनेजर ने बताया है कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है. ये अभिनेत्री लंबे समय से बीमार चल रही थीं. 2020 में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी हुआ है।

सुरेखा सिकरी को तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. सुरेखा सिकरी ने बधाई हो और बालिका वधु जैसी कई हिट और पॉपुलर फिल्मों, सीरियल में यादगार रोल निभाए हैं. यूपी में जन्मी सुरेखा ने अपना बचपन अल्मोरा और नैनीताल में बिताया।

बता दें कि एक्ट्रेस ने अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी से पढाई की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन किया. सुरेखा को 1989 में Sangeet Natak Akademi Award भी मिल चुका है.

Related Articles

Back to top button