6 लाख के चिल्हर के साथ सख्स पहुंचा कार खरीदने फिर माना कार लेकर ही, लगे स्टाफ को गिनने में 4 दिन

एक शख्स ढेर सारे चिल्हर लेकर के गाडी के शोरूम पहुँच गया और शोरूम के मालिक से कहा गाडी दिखाइये और उसने देखते ही गाडी पसंद कर ली और बोला पेमेंट कर देता हूँ। जब पेमेंट करने की बारी आयी तो उसने अपने लगभग चार बड़े बड़े साइज़ के कार्टून के डिब्बे लाकर के रख दिए जिनके अन्दर चिल्हर भरी हुई थी जिसकी कीमत लगभग छह लाख रूपये थी। जिसे देख शोरूम के मालिक को बड़ा ही गुस्सा आया कि वो ऐसी पेमेंट कैसे ले सकता है?
इसके बाद शख्स बोला कि उसके पास तो जो भी है बस यही है अब ले सकता है तो ले ले और उसे लेना ही होगा क्योंकि ये भी तो मान्यता प्राप्त मुद्रा है वो इसके लिए मना कर भी कैसे सकता है? आखिर में जाकर के उस शोरूम मालिक को हामी भरनी पड़ी और कस्टमर को इन चिल्हरोंके बदले गाडी बेच तो दी लेकिन जब सारा स्टाफ ये चिल्हर गिनने के लिए बैठा तो उन्हें लगभग चार दिन लग गये। हालांकि घटना काफी पुरानी बताई जा रही है।