Youth Cornerदेश विदेश

गजब – 5 रूपए की हवा से 45 किलोमीटर तक चलती है ये बाइक, जानिए इस बाइक की खासियत

आजकल बाजार में तमाम ऐसी बाइक हैं जो हवा से बात करती हैं, यानी तेज दौड़ती हैं. लेकिन एक ऐसी भी बाइक है जो हवा से बात करने के साथ-साथ हवा से ही चलती है. जी हां, इस बाइक की टंकी में पेट्रोल नहीं बल्कि हवा भरी जाती है. यह बाइक चर्चा का विषय बनी हुई है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. ये खास बाइक हवा के दबाव से चलती है. यही नहीं दावा किया जा रहा है कि इस बाइक में हवा भरवाकर इसे 45 किमी तक चलाया जा सकता है.हवा से चलने वाली बाइकहवा से चलने वाली इस बाइक को स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के महानिदेशक (तकनीकी) प्रो. भरत राज सिंह ने तैयार किया है. वह लखनऊ के रहने वाले हैं.

READ ALSO,,ब्रेकिंग – रिया चक्रवर्ती का ट्वीट, कहा- मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा, बिल्डिंग के वॉचमैन को पीटने का लगाया आरोप

हवा भरवाने का खर्चा 5 रुपयेउनका कहना है कि इस बाइक में लगे सिलेंडर में हवा भरी जाती है. इसके सिलेंडर में नॉर्मल हवा भरी जाती है. इस बाइक में हवा भरवाने का खर्च सिर्फ 5 रुपये आता है. इतने में बाइक 45 किलोमीटर चल सकती है. इसकी स्पीड 70-80 किमी प्रति घंटा है.बाइक की स्पीड 70-80 किमी हैलोगों को ये नई तरह की बाइक खूब पसंद आ रही है.

READ ALSO,,छग ब्रेकिंग – 50 हजार की रिश्वत लेते तहसीलदार रंगे हाथों गिरफ्तार, जमीन नामांतरण के नाम पर मांगे थे रूपये

 वहीं, प्रो. भरत राज सिंह भी इस तकनीक को लेकर काफी उत्साहित हैं. दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि इस तरह की बाइक पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच वरदान साबित हो सकती है.हवा से चलने वाली बाइक का कमालप्रो. भरत राज सिंह ने बताया, ‘2008 में मैंने इसे पेटेंट होने के लिए भेज दिया था. इसे पेटेंट हुए 10 साल हो गए हैं. अब इस बाइक को मेक इन इंडिया के तहत आगे बढ़ाया जाएगा. अमेरिका ने 22 जून 2010 को इसे 192 देशों के सामने मीडिया के अलग-अलग माध्यमों से फ्लैश किया था.

REAE ALSO,,बड़ी खबर – अमेरिका ने चीन को दिया बड़ा झटका, इन 24 कंपनियों को कर दिया ब्लैकलिस्ट

Related Articles

Back to top button