देश विदेश

सिंगर कनिका की पार्टी में शामिल होने के बाद दुष्यंत राष्ट्रपति भवन भी गए, वहां समारोह में हुवे थे शामिल

भारतीय जनता पार्टी के सांसद कोरोना पॉजिटिव पाई गईं बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर की एक पार्टी में शामिल हुए थे. शुक्रवार को जब ये जानकारी सामने आई तो सियासत में हड़कंप मंच गया. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को आयोजित हुई इस पार्टी में शामिल होने वाले दुष्यंत सिंह इसके बाद भी कई समारोह में पहुंचे थे।

बता दें कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह इसके तीन दिन बाद 18 मार्च को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भी शामिल हुए. दरअसल, बुधवार की सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यूपी और राजस्थान के सांसदों के लिए राष्ट्रपति भवन में ब्रेकफास्ट की मेजबानी की थी।

इस कार्यक्रम की एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति कोविंद के पीछे खड़े दिख रहे हैं। इसके बाद दुष्यंत गुरुवार और शुक्रवार को संसद भी पहुंचे थे। दुष्यंत सिंह ने संसद में कई सांसदों से बातचीत भी की और सेंट्रल हॉल में भी नजर आये थे।

लोकसभा में उनके बगल में बैठे निशिकांत दुबे ने मिडिया से कहा है कि दुष्यंत सिंह अब आइसोलेशन में हैं। गौरतलब है कि टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने संसद सत्र को स्थगित करने की मांग की है. वह दो दिन पहले स्थायी समिति की एक बैठक में दुष्यंत सिंह के बगल में बैठे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button