मनोरंजन

फ्लोरल बिकिनी पहने उर्फी जावेद आई डांस करते नजर, सेक्सी फिगर देख लोग हुए घायल – cgtop36.com


उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. ऐसा कोई दिन नहीं होता जब वह किसी अतरंगी ड्रेस में नजर न आए. इस बीच उर्फी जावेद का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका कातिलाना अवतार देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे.

दरअसल, खुद उर्फी जावेद ने अपनी एक वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि खुले घुंघराले बालों में हरे रंग की फ्लोरल बिकिनी पहने उर्फी डांस करती नजर आ रही हैं. अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करते हुए उर्फी इठलाती हुई नजर आ रही हैं.

उनका यह अंदाज देखकर फैंस भी मचल उठते हैं. उर्फी जिस तरह मटक-मटककर डांस मूव्स दिखा रही हैं, उसे देख कर हर किसी के दिल की धड़कनें तेज होना लाजिमी है. उर्फी को अपने सिजलिंग अवतार से लोगों को घायल करना अच्छे से आता.

इस शो से मिली बड़ी पहचान
उर्फी जावेद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली हैं. 15 अक्टूबर 1997 में जन्मीं उर्फी अब 24 साल की हैं. जिन्होंने पहले मास कम्यूनिकेशन में पढ़ाई भी की है. वह मीडिया इंडस्ट्री में जाना चाहती थीं लेकिन उन्हें एक्टिंग का शौक था।

काफी कम उम्र में ही उर्फी मुंबई आ गईं. 2016 में उन्हें ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में अवनि पंत नाम का किरदार निभाने का मौका मिला. इसके बाद इसी साल उन्हें ‘चंद्र नंदिनी’ सीरियल मिला जिसमें वह छाया के किरदार में नजर आईं. ‘मेरी दुर्गा’ उनका जाना माना शो है. जिससे वो पॉपुलर हुईं. इसके अलावा उर्फी ‘बेपनाह’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे सीरियल का भी हिस्सा रहीं. 2020 में वह इतनी पॉपुलर हुईं कि 2021 में उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी’ में आने का न्योता मिला.



Related Articles

Back to top button