देश विदेश
प्रिंटिंग मिल में केमिकल टैंकर के लीक होने से 5 लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

गुजरात के सूरत में गुरुवार को सचिन इलाके में स्थित विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल में केमिकल टैंकर के लीक होने से 5 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 25 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है। सभी मजदूरों को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है।
Read Also – पीएम मोदी के काफिले को रोकने की साजिश का खुलासा, प्रदर्शनकारी ने कही ये चौंकाने वाली बात
आज सुबह हुए इस हादसे के बाद मिल में हड़कंप मच गया हैं। मजदूरों के बीच अफरा तफरी मच गई। फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मिल के पास स्थित नाले में अज्ञात टैंकर चालक जहरीला केमिकल नाले में डाल रहा था। इस दौरान उसमें से एक जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। इसके चलते पास ही में स्थित प्रिंटिंग मिल के कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गए।