आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया सुजीत, बोरवेल में फंसे बच्चे की मौत
आखिर जिंदगी की जंग मासूम लड़ते लड़ते हार गया और तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में 70 फुट गहरे बोरवेल में गिरा 2 साल का सुजीत विल्सन ने दम तोड़ दिया। रेस्क्यू टीम उसे बोरवेल से जिंदा नहीं निकाल पाई।
विल्सनकी मौत की पुष्टि करते हुए एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘विल्सन का शरीर बोरवेल के अंदर डिकंपोज्ड हो गया था। मासूम को बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका।
गौरतलब है कि 2 वर्षीय बच्चे सुजीत विल्सन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया था. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी प्रार्थनाएं युवा और बहादुर सुजीत विल्सन के साथ हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से मैंने बात की. सुजीत को बचाने का प्रयास जारी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि वह सुरक्षित हो।
वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बच्चे के बचने की प्रार्थना की थी. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि देश में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है, तमिलनाडु के एक गांव में एक बोरवेल में सुरजीत नाम का बच्चा फंसा हुआ है. हम उसके सकुशल बचाने की प्रार्थना करते हैं।
ज्ञात हो कि सुजीत शुक्रवार शाम लगभग 5:30 बजे बोरवेल में गिर गया था और 30 फुट की गहराई में जाकर अटक गया. इसके बाद रात में वह और नीचे सरकते हुए लगभग 100 फुट की गहराई में जाकर फंस गया।



