छत्तीसगढ़
Breaking – इस कलेक्टर के घर चोरों कर दिया हाथ साफ, सोने चांदी सहित नकदी किया पार
बेमेतरा में पदस्थ कलेक्टर शिखा राजपूत के शांति नगर स्थित घर में रविवार रात को चोरी हो गई है। उनके आवास से लाखों के गहने और नकदी लेकर चोर फरार हो गए।
बताया जा रहा की शांति नगर स्थित सरकारी आवास पर चोरो ने धावा बोला और नगद, सोने व चांदी के जेवर और मोबाइल समेत करीब 6 लाख रूपयों का माल उड़ाकर फरार हो गए। कलेक्टर ने सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कराया है।