पिथौरा – राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर भीषण सड़क हादसा घटित हुआ| इस घटना में सुमो में सवार 9 लोगों में से चार की मौत हो गई| वहीं अन्य पांच घायलों को रायपुर रेफर किया गया है| घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार टीआई एन॰के. ने बताया कि रात्रि 3:00 बजे करीब पश्चिम बंगाल से महाराष्ट्र जा रहे टाटा सुमो ग्राम टेका के पास खड़ी ट्रक में जा घुसी| जिससे भीषण हादसा घटित हुआ।
read also,,छत्तीसगढ़ – राजभवन के 16 कर्मी कोरोना पॉजेटिव..मचा हड़कंप..इससे पहले 2 और मिले चुके है पॉजेटिव
इस घटना में चार की दर्दनाक मौत हो गया। और गाड़ी का ड्राइवर सहित तीन लोग घायल ]हुए है जिन्हें पिथौरा में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रवाना किया गया है पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना भेजकर इंतजार में है| मृतकों का पोस्टमार्टम पिथौरा में ही होगा इस गंभीर हादसे से पिथौरा के लोग भी शोकाकुल हो गए हैं।
READ ALSO,,बिग ब्रेकिंग – कोविड केयर सेंटर में लगी आग, 7 मरीजों की दर्दनाक मौत




