मध्यप्रदेश

नाबालिग लड़की ने कलेक्टर से सगी माँ के खिलाफ लगाई गुहार कहा- बचा लो मुझे मेरी माँ से, नहीं तो..

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. यहां एक नाबालिग लड़की ने कलेक्टर से खुद को सगी मां से बचाने की गुहार लगाई है. लड़की ने बकायदा लिखित में आवेदन देकर प्रशासन से ये अपील की. इस आवेदन के बाद कलेक्टर ने पुलिस को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. मामला सिंगरौली जिले के बैढन थाना अंतर्गत आने वाले बलियारी इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की लता ने अपनी मां और बड़ी बहन के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है. युवती का कहना है कि उसकी मां और बड़ी बहन जबरदस्ती एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से उसकी शादी करवाना चाहती हैं. लेकिन, वह इसके लिए राजी नहीं. उसने कलेक्टर को बताया कि मां और बहन से तंग आकर वह पिछले महीने दादी के पास चली गई थी. दादी बिहार के सहरसा में रहती हैं. ये शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने पुलिस से नाबालिग लड़की के आवेदन पर कार्रवाई करने के लिए कहा.
सिंगरौली के एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि कलेक्टर के आदेश के बाद बैढन थाना पुलिस ने युवती को तलाश किया. पुलिस ने युवती और उसके परिजनों को काउंसलिंग के लिए महिला थाना भेजा. पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी. अगर नाबालिक युवती अपने माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती है तो उसे सुधार गृह भेज दिया जाएगा.
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में अजीबो-गरीब मामले लगातार दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले 27-28 अगस्त को भी दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया था. यहां शक के चलते एक पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को सील दिया था. हालांकि, पत्नी ने पुलिस से पति को कठोर दंड न देने की गुजारिश की थी. उसको डर था कि इससे उसका परिवार बिखर जाएगा. यह घटना माडा थाना क्षेत्र के बंधौरा चौकी की है.

Related Articles

Back to top button