फूट फूट के रोइ उर्फी जावेद, बोली नहीं काटूंगी केक, जानें क्यों

अदाकारा उर्फी जावेद अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियोज के चलते चर्चा में रहती हैं लेकिन इस बार उनकी रोती हुई वीडियो वायरल हो रही है। अगर आप सोच रहे हैं कि उर्फी जावेद के साथ ऐसा क्या हो गया है कि वो कैमरे के सामने रोनी लगी हैं तो बता दें कि उनके साथ कुछ बुरा नहीं हुआ है।
Read Also – सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को XXX पर जमकर लगाई फटकार, बोले युवा पीढ़ी का दिमाग प्रदूषित हो रहा
असल में 15 अक्टूबर के दिन उर्फी जावेद (Urfi Javed) का जन्मदिन था। बर्थडे से पहले उनकी फैंस और कुछ करीबियों ने उनका प्रीबर्थडे सेलीब्रेशन रखा, जिसके दौरान उर्फी जावेद थोड़ी इमोशनल हो गईं। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में उर्फी जावेद के फैंस और करीबी उनसे केक कटवाते दिखाई दे रहे हैं। सब लोगों का इतना प्यार पाकर उर्फी जावेद की आंखों में आंसू आ गए और वो फूट-फूटकर रोने लगीं।
करियर से ज्यादा फैशन सेंस के चलते जानी जाती हैं। उर्फी जावेद हर रोज अतरंगी ड्रेसेस पहनकर घर से निकलती हैं और फैंस को चौंकाती हैं। वो बीते दिन लाइटों से बनी एक ड्रेस पहनकर निकली थीं क्योंकि इन दिनों हर ओर दिवाली का जश्न नजर आ रहा है।
उर्फी जावेद लोगों के मुताबिक अपने ड्रेसेस बनाती हैं और फिर उन्हें चौंकाने का काम करती हैं। कई लोग उर्फी की इसलिए तारीफ करते हैं क्योंकि बाकी अदाकाराएं ऐसी ड्रेसेस पहनने की हिम्मत नहीं जुटा पाती हैं।उर्फी जावेद ने रोते-रोते ही केक काटा और सबको खिलाया।
उर्फी जावेद का इमोशनल साइड लोगों को काफी पसंद आ रहा है कि वो एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहे हैं। अक्सर लोगों ने उर्फी जावेद को बेबाक बोलते हुए सुना है, जिस कारण वो उनका ये अवतार देख चौंक गए हैं।
Urfi Javed crying Badly On Birthday 😰 Urfi Javed Birthday Celebration 2022
#urfijaved #urfijavedbirthday #urfi #urfijavedviralvideo #urfijavedcryingbirthday