बिजनेस
घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट, 1100 अंक से ज्यादा की गिरावट
जीएसटी परिषद की अहम बैठक से पहले शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex सुबह 9:36 बजे 729.11 अंक यानी 2.17 फीसद की गिरावट के साथ 32,809.26 अंक पर रहा।
सेंसेक्स शुक्रवार को 1,102.37 अंक की गिरावट के साथ 32,436.69 अंक पर खुला। इकोनॉमी के फिर से पटरी पर लौटने से जुड़ी चिंताओं और अमेरिका में एक बार कोरोना वायरस के मामलों में तेजी के चलते दुनियाभर में भारी बिकवाली का दबाव घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला। इसी तरह NSE Nifty शुरुआती कारोबार में 228.15 अंक यानी 2.30 फीसद की गिरावट के साथ 9,673.85 अंक पर रहा।