बिजनेस
शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत, एक क्लिक में जानें सेंसेक्स-निफ़्टी का हाल… |

Sensex Opening Bell : शेयर बाजार में अक्सर उतार-चढ़ाव होते रहता है। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई। प्रमुख बेंचमार्कट इंडेक्स हफ्ते के पहले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेक्स में 250 अंकों की गिरावट दिखी जबकि निफ्टी 20150 नीचे फिसल गया।
Read more- संसद का विशेष सत्र – पीएम मोदी बोले जी20 की सफलता हमारी विविधता का कारण
Sensex Opening Bell : सोमवार को सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर सेंसेक्स 163.08 (0.24%) अंक टूटकर 67,675.55 पर जबकि निफ्टी 33.00 (0.16%) अंक कमजोर होकर 20,159.35 पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में इज माय ट्रिप के शेयरों में पांच प्रतिशत की बढ़त जबकि वोडा आइडिया के शेयरों में तीन प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।


