बिजनेस
मजबूत शुरुआत के साथ खुला बाजार, शेयर बाजार में लौटी हरियाली… |

Sensex Opening Bell : नई दिल्ली : शेयर बाजार में अक्सर उतार-चढ़ाव देखने को मिलते रहता है। शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी है। सोमवार को प्रमुख इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं
read more- “पार्टी कहें तो कुरूद से ही लड़ लूंगा चुनाव”- मंत्री कवासी लखमा
Sensex Opening Bell : सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 245.37 (0.36%) अंकों की बढ़त के साथ 66,844.28 के लेवल पर जबकि निफ्टी 83.85 (0.42%) अंक चढ़कर 19,903.80 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। बाजार में मेटल सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है।