बिजनेस

देश और राज्य की राजधानी में देखिए आज क्या है आज पेट्रोल डीजल के दाम

सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार के लिए पेट्रोल और डीज़ल का भाव (Petrol-Diesel Rates) जारी कर दिया है. शुक्रवार को कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आज (शनिवार, 5 जून 2021) इसे एक बार फिर स्थिर रखा गया है. शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 27 पैसे और डीज़ल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ था. इस बीच अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के दाम में तेजी देखने को मिली है. पिछले महीने में भी पेट्रोल-डीज़ल के भाव में 16 दिनों तक इजाफा देखने को मिला था. देशभर के कई शहरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है.
तेल कंपनियों द्वारा कीमतें स्थिर रखने के बाद राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल का भाव 94.76 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल का भाव 85.66 रुपये प्रति लीटर पर है. मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 100.98 रुपये और डीज़ल का भाव 92.99 रुपये प्रति लीटर पर है. कोलकाता और चेन्‍नई में आज पेट्रोल का भाव 94.76 रुपये और 96.23 रुपये प्रति लीटर पर है. इन दोनों शहरों में डीज़ल का भाव आज क्रमश: 88.51 रुपये और 90.38 रुपये प्रति लीटर पर है.

Related Articles

Back to top button