बिजनेस

करोड़ों में पहुंचे इस एप्प के यूजर्स, इस ऐप के दीवाने हुए लोग, आपने डाउनलोड किया क्या

रोपोसो (Roposo) पहली ऐसी भारतीय शॉर्ट वीडियो ऐप बन गई है,कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘रोपोसो ने प्ले स्टोर पर शुक्रवार को 10 करोड़ उपयोक्ता के आंकड़े को पार कर लिया. इसी के साथ कंपनी भारत की शीर्ष शॉर्ट वीडियो ऐप बन गई है. जिसके गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर 10 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हो गए हैं।

Read Also – कार अचानक तब्दील हो जाती है हवाई जहाज में, देखे वीडियो

बता दें कि सरकार के जून में टिकटॉक समेत अन्य चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने के बाद रोपोसो को गूगल प्ले स्टोर पर शीर्ष रेटिंग मिली थी.यह इकलौती ऐसी शॉर्ट वीडियो ऐप है जिसने यह स्तर छुआ है.’ रोपोसो पर सॉफ्टबैंक से वित्त पोषित इनमोबी का मालिकाना हक है।

Read Also – भूत के साथ रिलेशनशिप में रही यह महिला अब चाहती हैं ब्रेकअप, जानें पूरा मामला

इनमोबी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन तिवारी ने कहा, ‘ग्लांस और रोपोसो के साथ हमारे पास भारत में निर्मित दो सबसे बड़े ऐप मंच हैं. इन दोनों की पहुंच संयुक्त तौर पर देश के 40 प्रतिशत स्मार्टफोन तक है।

Related Articles

Back to top button