बिजनेस

रिफाइंड सोया तेल में फिर तेजी, महंगाई से आम आदमी बेहाल

वायदा कारोबार में शुक्रवार को रिफाइंड सोया तेल का दाम 3.1 रुपये की तेजी के साथ नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज (National Commodity and Derivatives Exchange) में फरवरी माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव 3.1 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,104.7 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। अनुबंध में 36,610 लॉट के लिये सौदे किये गये।

गौरतलब है कि रिफाइंड सोया तेल के मार्च महीने में डिलीवरी किये जाने वाले वायदा अनुबंध का भाव 1.6 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,096.4 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 16,395 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विशेषज्ञ ने कहा कि व्यापारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल कीमतों में तेजी आई।

Related Articles

Back to top button