बिजनेस

जल्द लॉन्च होने जा रहा realme Narzo 30 5G, होगा सबसे सस्ता 5G phone

नई दिल्ली: मिड रेंज स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर कंपनी Realme अपनी Narzo सीरीज का 5G फोन भारत में बेहद जल्द लॉन्च करने जा रही है. कंपनी अपने लॉन्च इवेंट में Realme Narzo 30 4G और Realme Narzo 30 5G दोनों मॉडल्स को लॉन्च करेगी. ये इवेंट 24 जून को दोपहर बार बजे वर्चुअली आयोजित होगी. आप इस इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के अलावा दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं.

Realme Narzo 30 4G और 5G के फीचर्स

Realme Narzo 30 4G और 5G में सिर्फ प्रोसेसर का फर्क है. इनमें 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है. इस फोन के 4G मॉडल में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर का यूज किया गया है. वहीं फोन के 5G वर्जन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

कमाल का कैमरा

फोन खरीदते वक्त यूजर्स उसके हर पहलू को बड़ी बारीकी से देखते और समझते हैं. लेकिन फोन के प्रोसेसर, डिस्प्ले के साथ किसी भी मॉडल के कैमरे को लेकर सबसे ज्यादा पड़ताल होती हैं. ऐसे में इंडिया में लॉन्चिंग के पहले इस सेंटिमेंट पर भी बखूबी ध्यान दिया गया है. आपको बता दें कि Realme Narzo 30 4G और 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा. वहीं 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और साथ 2 ही मेगापिक्सल का ब्लैक और व्हाइट कैमरा दिया गया है.

ये स्मार्टफोन 4K 30fps को सपोर्ट करता है. इसमें सुपर नाइट स्केप, अल्ट्रा मोड, पैनोरामा, पोट्रेट मोड, एआई सीन, टाइम लैप्स फोटोग्राफी, HDR, अल्ट्रा मैक्रो और कई शानदार कैमरा फीचर्स हैं. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी क्षमता

Realme Narzo 30 4G में 5000 mAh की क्विक चार्जिंग बैटरी दी गई है, जो कि 30 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन के 5G मॉडल में भी 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. ली-पॉलिमर टाइप इस खास बैटरी का स्टैंडबाई टाइम 768 घंटे(2जी) है. यानी फोन करीब 65 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा.

सबसे सस्ता 5G फोन!

इस शानदार मॉडल में आपको कनेक्टिविटी के लिए अन्य सभी फोन की तरह वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. ये फोन रेसिंग ब्लू और रेसिंग कलर ऑप्शन में मिलेगा.

बता दें कि 91mobiles.com के प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस लॉन्च की तैयारियां हो चुकी हैं. कंपनी की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि भारत में ये सबसे सस्ता 5G फोन होगा. गौरतलब है कि पिछले महीने ये मॉडल अन्य देशों में लॉन्च हो चुका है.

इस मॉडल से होगा मुकाबला

Realme Narzo 30 का भारत में मुकाबला देश में अभी हाल ही में लॉन्च हुए Sony Xperia Ace 2 से हो सकता है. Sony Xperia Ace 2 भी एक बजटफोन है जिसकी प्राइस 14,800 रुपए है. जिसमें 5.5 इंच का HD+ डिस्प्ले है जो वॉटर रसिस्टेंट भी है. इनमें 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्टफोन में डूअल रियर कैमरा सेटअप भी है. जिसमें 13 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है. आपको इसमें 4,500mAh की बैटरी मिलेगी, जो USB Type-C पोर्ट की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Related Articles

Back to top button