बिजनेस

जानिए कैसे पेट्रोल डीजल के दाम हैं बढ़ते, ऐसे जाने आपके शहर में दाम आज

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम 83.71 और डीजल का रेट 73.87 रुपये रहा। पिछले 20 नवंबर से डीजल 3.41 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। वहीं इस दौरान पेट्रोल के दाम में 2.55 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: ITR Advice: 1.5 लाख रुपये से अधिक कर छूट पाना है तो आयकर की धारा 80सी से परे इन कटौती का दावा करना न भूलें

इंडियन ऑयल कारपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, नोएडा, लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों में 31 दिसंबर को डीजल-पेट्रोल के रेट इस प्रकार हैं…

डीजल रुपये/लीटर

जयपुर 91.09 83.06
दिल्ली 83.71 73.87
मुंबई 90.34 80.51
चेन्नई 86.51 77.44

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

इस तरह बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।

Related Articles

Back to top button