बिजनेस

रिकॉर्ड हाई पर खुला बाजार, जानिए सेंसेक्स-निफ़्टी का हाल… |


Sensex: शेयर बाजार में अक्सर उतार-चढ़ाव होते रहते हैं। वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार सोमवार को एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर खुले। सेंसेक्स पहली बार 65 हजार के लेवल को पार कर गया। निफ्टी भी पहली बार 19300 के पार पहुंच गया है। बाजार की चौतरफा तेजी में मेटल और बैंकिंग स्टॉक्स का योगदान सबसे ज्यादा है। फिलहाल सेंसेक्स 424.20 (0.66%) अंकों की बढ़त के साथ 65,142.76 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 116.55 (0.61%) अंक मजबूत होकर 19,305.60 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

read more- गुरु पूर्णिमा आज : मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, बोले – भारतीय संस्कृति में गुरू को सर्वाेच्च स्थान दिया गया है

Sensex: इससे पहले बीते कारोबारी दिन यानी 30 जुलाई को भी सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए थे। बीते शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 803 अंक चढ़कर 64,718 पर बंद हुआ था वहीं एनएसई निफ्टी 217 अंक उछलकर 19,189 के लेवल पर पहुंच गया था।



Related Articles

Back to top button