अब अमेज़न देगी ऑनलाइन शराब डिलीवरी, मिलेगी घर बैठे ऑनलाइन शराब
सरकार ने खाने-पीने की चीजों की होम डिलेवरी की सुविधा दी है। रेस्टोरेंट्स और मॉल्स बंद होने के कारण लोग घर बैठे ही खाना ऑर्डर कर रहे हैं। इसके साथ ही eCommerce साइट्स जैसे Amazon और Flipkart पर शॉपिंग भी कर रहे हैं। लेकिन अब Amazon दूसरे सामान के साथ ही शराब की डिलेवरी भी करेगी। जिहां ई-कॉमर्स साइट को अब शराब, बियर और वाइन की होम डिलेवरी की मंजूरी दे दी गई है।
बता दें कि सरकार ने अनुमति अभी सिर्फ पश्चिम बंगाल के लिए मिली है और इसके लिए कंपनी ने राज्य सरकार के साथ एक एमओयू भी साइन कर लिया है। अमेजन को अनुमति देने को लेकर पश्चिम बंगाल में शराब के ऑनलाइन खुदरा व्यापार के लिए अधिकृत एजेंसी पश्चिम बंगाल राज्य बेवरेजेस कॉरपोरेशन ने एक नोटिस में कहा, ‘अमेजन उन कंपनियों में से एक थी, जो पंजीकरण के लिए योग्य पाई गई थीं।’
गौरतलब है कि कोरोना महामारी में राज्य सरकार को भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा था और इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों में शराब की बिक्री को मंजूरी दी थी। कहा जा रहा है कि शराब दुकानों पर बढ़ती भीड़ के कारण सरकार ने दुकानों पर शराब बिक्री को लेकर कानून बना दिया। बता दें कि Swigy और Zomato को पिछले महीने ही शराब की ऑनलाइन डिलेवरी की मंजूरी दे दी गई थी।
अमेजन को मिली इस अनुमति के बाद अब राज्य के शराब जगत के बिज़नेस को मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है। कहा जा रहा है कि इससे लोगों और कारोबारियों दोनों को ही मदद मिलेगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल में शराब डिलेवरी की मंजूरी का दावा रॉयटर्स ने किया है। अभी अन्य राज्यों में इसकी कोई सुचना नहीं है।


