IOC लाया है नया स्मार्ट सिलेंडर, पुराने सिलेंडर से कर सकते है एक्सचेंज, जानिए क्या है खास

नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने अपने ग्राहकों के लिए नया सिलेंडर पेश किया है. IOC का कहना है कि इसे स्मार्ट किचन को ध्यान में रखते हुए लाया गया है. इस नए सिलेंडर को Composite Cylinder का नाम दिया गया है. इस सिलेंडर की खासियत है कि आपको इसमें यह पता चल जाएगा कि कितनी गैस बची हुई है और कितनी खर्च हो गई है.
Indane का Smart सिलेंडर
इंडेन कंपोजिट सिलेंडर साधारण सिलेंडर से ज्यादा मजबूत और सुरक्षित है. इसका निर्माण तीन परतों से हुआ है. यह एक ब्लो-मोल्ड हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन (HDPE) इनर लाइनर से बना होता है, जो पॉलीमर-लिपटे फाइबर ग्लास की एक परत से ढका होता है और बाहर HDPE जैकेट में फिट होता है.
अभी जो सिलेंडर आते हैं वो स्टील के बने होते हैं, नया कंपोजिट सिलेंडर के कई फायदे हैं. चलिए देखते हैं
Composite Cylinder क्यों है स्मार्ट
- ये सामान्य सिलेंडर्स के मुकाबले काफी हल्के होते हैं. इनका वजह स्टील के सिलेंडर के मुकाबले करीब करीब आधा होता है
- सिलेंडर के कुछ हिस्से पारदर्शी होंगे, जिससे आप ये आसानी से देख पाएंगे कि सिलेंडर में कितनी गैस बची है. उस हिसाब से गैस की अगली बुकिंग तय कर सकते हैं
- सबसे अच्छी बात ये है कि इनमें ज़ंग नहीं लगती है. इसमें कहीं से भी खुरचन जैसी समस्या नहीं आती है. इससे फर्श पर न तो कोई दाग पड़ता है और न निशान
- इन सिलिंडर्स को आजकल के मॉडर्न किचेन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है
- मौजूदा वक्त में कंपोजिट सिलेंडर दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद, फरीदाबाद और लुधियाना में चुनिंदा डिस्ट्रीब्यूटर्स के पास ही है, जो 5 किलो और 10 किलो के साइज में आता है. जल्द ही इसे पूरे देश में बेचा जाएगा.
- 10 किलो वाला सिलेंडर सिर्फ घरेलू गैर-सब्सिडी वाली कैटेगरी के लिए है. जबकि 5 किलो वाला सिलेंडर घरेलू गैर-सब्सिडी वाली श्रेणी के तहत फ्री ट्रेड LPG के जरिए मिलता है
पुराने सिलेंडर से कर सकते हैं एक्सचेंज
अगर आपको ये सिलेंडर चाहिए तो इसके लिए आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा. 10 किलो वाले सिलेंडर के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 3350 रुपये है, जबकि 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 2150 रुपये है. अगर आप Indane के कस्टमर हैं तो आप अपना मौजूदा सिलेंडर नए कंपोजिट सिलेंडर से एक्सचेंज कर सकते हैं. इसके लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट का अंतर चुकाना होगा. सामान्य सिलेंडर्स की तरह ही कंपोजिट सिलेंडर की होम डिलिवरी होती है. इंडेन का डिस्ट्रीब्यूटर इसे आपके दरवाजे पर पहुंचाकर जाता है.


