सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंको को पछाड़ IOB बना देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) को पछाड़ इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन गया है. IOB सस्ते दामों पर ही मकान, दुकान और प्लॉट खरीदने के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. घर या कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने वाले इस मौके का लाभ उठा सकते हैं. बैंक 23 जुलाई, 17 अगस्त और 15 सितंबर 2021 के दिन मेगा ई-नीलामी (IOB Mega E-Auction) आयोजित कर रहा है. आप भी इस मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेकर बेहद सस्ते दामों में घर, दुकान या प्लॉट खरीद सकते हैं. आइए जान लेते हैं इससे जुड़ी कुछ अहम बातें.IOB ने ट्वीट कर इस मेगा ई ऑक्शन के बारे में जानकारी दी है. IOB ने ट्वीट कर लिखा- आईओबी 23 जुलाई, 17 अगस्त और 15 सितंबर 2021 को मेगा ई ऑक्शन आयोजित कर रहा है. प्रॉपर्टी की डिटेल्स बैंक की वेबसाइट iob.in पर उपलब्ध है
कैसी प्रॉपर्टी को नीलाम करता है बैंक
बैंक जिन लोगों को लोन के रूप में कर्ज देता है, इसके लिए अपने पास गांरटी के तौर पर उनकी आवासीय संपत्ति या व्यवसायिक संपत्ति वैगरह गिरवी रख लेता है. अगर लोन लेना वाला व्यक्ति अपना कर्ज नहीं चुका पाता है, तो इस स्थिति में बैंक अपने पैसे वसूलने के लिए उसकी गिरवी रखी संपत्ति को नीलाम कर देता है. पीएनबी के संबंधित ब्रांच अखबारों और मीडिया के अन्य माध्यमों के जरिए विज्ञापन प्रकाशित करवाते हैं.